तांत्रिक हत्याकांड में शामिल एक लाख के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Gurugram News Network- साल 2019 में हुए बहुचर्चित विजय बत्तरा उर्फ तांत्रिक हत्याकांड में शामिल एक लाख के इनामी बदमाश को गुरुग्राम पुलिस ने अमृतसर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान करण उर्फ अली के रूप में हुई है जो मूल रूप से पलवल के हथीन का रहने वाला है।
आरोपी साल 2013 से दुबई में रह रहा था और यहां रहते हुए उसने गैंगस्टर अमित डागर के कहने पर गैंगस्टर कौशल की फरारी काटने में मदद की थी। गैंगस्टर कौशल ने उसे लाइसेंस बनवाने के लिए 10 लाख रुपए भी दिए थे। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। इस हत्याकांड में यही आरोपी फरार चल रहा था जिस पर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम पुलिस ने पहले ही उसका रेड कॉर्नर नोटिस जारी करा दिया था।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि बादशाहपुर थाना क्षेत्र में तांत्रिक की गोलियों से भूनकर हत्या की प्लानिंग करने में गैंगस्टर अमित डागर, गैंगस्टर कौशल और करण उर्फ अली की भूमिका रही है। तीनों ने दुबई में बैठकर पूरी प्लानिंग की थी और अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। गैंगस्टर कौशल जब दुबई में था तब करण ने उसे हर सुविधा मुहैया कराई।
एसीपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी गई है। फिलहाल पता लगाया जा रहा है कि आरोपी और कितनी वारदातों में शामिल रहा है और वह किन-किन गैंगस्टर से संपर्क में था और उसने कितनों के लिए काम किया है। पूछताछ के बाद ही जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।