अवैध रूप से लगाया विज्ञापन, दो को पहुंचाया जेल
Gurugram News Network- यदि आप भी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए शहर में विज्ञापन लगवाते हो और इन विज्ञापन को लगाने के लिए नगर निगम से अनुमति नहीं लेते हो तो सावधान हो जाओ। यह लापरवाही आपको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा सकती है। नगर निगम अधिकारियों ने ऐसे ही दो लोगों को काबू किया है जो शहर में सार्वजनिक स्थानों पर विज्ञापन लिखकर शहर की सुंदरता को दागदार कर रहे थे। नगर निगम अधिकारियों ने दीवार पर विज्ञापन लिख रहे दो लोगों को डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।
बुधवार को नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त विजय यादव तथा विज्ञापन शाखा के सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव अपनी टीम के साथ एमजी रोड का निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान मौके पर दो व्यक्तियों को चिराग एस्टेट से संबंधित विज्ञापन स्लोगन लिखाई करते हुए पाया गया। टीम ने दोनों व्यक्तियों को पकडक़र डीएलएफ फेज-2 थाने की पुलिस के हवाले किया। निगम द्वारा चिराग एस्टेट तथा मौके पर पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाने की शिकायत थाने में दी।
संयुक्त आयुक्त विजय यादव ने कहा कि चिराग एस्टेट द्वारा सरकारी भवनों, पार्कों तथा ग्रीन बेल्ट से सटी दीवारों पर काफी दिनों से विज्ञापन संबंधी स्लोगन लिखवाए जा रहे थे। नगर निगम गुरुग्राम की टीम काफी दिनों से इनकी तलाश में थी। बुधवार को मौका निरीक्षण के दौरान दो व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा पुलिस के हवाले किया गया है। साथ ही चिराग एस्टेट के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है।