Gurugram News Network- क्रेडिट कार्ड की डिटेल स्टेटमेंट लेने के लिए कथित कस्टमर केयर अधिकारी से मदद मांगना एक बुजुर्ग को भारी पड़ गया। कथित अधिकारी ने बुजुर्ग को सिटी बैंक की फर्जी वैबसाइट पर लॉगिन करा दिया और उसमें सात बार क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरवाई जिसके बाद बुजुर्ग के क्रेडिट कार्ड से करीब एक लाख रुपए की ट्रांजेक्शन हो गई। बुजुर्ग ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत साइबर थाना साउथ पुलिस को दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में 82 वर्षीय बुजुर्ग कमलाकर दरबारी ने बताया कि वह पार्क व्यू स्पा नेक्सट सोसाइटी सेक्टर-67 में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड की डिटेल स्टेटमेंट चाहिए थी जिसके लिए वह कस्टमर केयर अधिकारी को कॉल कर रहे थे, लेकिन वह कार्ड पर दिए गए नंबर के माध्यम से संपर्क नहीं कर पा रहे थे। इस पर उन्होंने गूगल से सिटी बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी को संपर्क किया। कथित कस्टमर केयर अधिकारी ने उन्हें Rustdesk ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। इसके बाद उनसे कई ऑप्शन फॉलो कराए गए और बाद में उन्हें सिटी बैंक के एक कथित पेज पर छोड़ने के बाद इसमें उनकी निजी जानकारी के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड की डिटेल डालने के लिए कहा।
डिटेल डालने के बाद जब भी वह सबमिट करते तो उनकी कमांड आगे नहीं बढ़ती और पेज रिफ्रेश हो जाता। कथित कस्टमर केयर अधिकारी के कहने पर उन्होंने करीब 7 बार डिटेल सब्मिट की। इसके बाद कथित अधिकारी ने कहा कि उनकी डिटेल स्टेटमेंट शाम तक उनके मोबाइल पर पहुंच जाएगी। उन्होंने पुलिस को बताया कि फोन काटने के बाद उन्हें पता लगा कि उनके क्रेडिट कार्ड के जरिए करीब एक लाख रुपए की ट्रांजेक्शन हो गई है। इस पर उन्होंने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस को देते हुए क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करा दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।