Gurugram News Network – दशहरे पर बेटे के लिए पटाखे लाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। घर पर रखे पटाखों में अचानक आग लग गई जिसके कारण न केवल घर में आग लग गई बल्कि धुएं से पिता-पुत्र घायल हो गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया जिसके बाद दोनों को बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले पिता ने दम तोड़ दिया जबकि बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही सेक्टर-53 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और IPC की धारा 9B, 188, 286, 304A, 336, 337 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, वजीराबाद के रहने वाले रामनिवास अपने बेटे के लिए पटाखे लेकर आए थे। यह पटाखे घर पर रखे हुए थे और बेटा यशवीर इन पटाखों को देख रहा था। बताया जा रहा है कि अचानक इन पटाखों में आग लग गई जिसके कारण पूरे घर में आग लग गई। दोनों पिता-पुत्र ने घर से बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन वह बाहर नहीं निकल पाए और धुएं के कारण बेहोश हो गए। लोगों ने घर से धुआं निकलता देखा तो इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और दोनों पिता-पुत्र को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
दमकल विभाग ने इसकी सूचना सेक्टर-53 थाना पुलिस को दी। पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती तब तक अस्पताल से रामनिवास की मौत की सूचना पुलिस तब पहुंच गई जबकि यशवीर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया जाना बताया गया। थाना प्रभारी के मुताबिक, मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया और जांच के बाद मामले में केस दर्ज कर लिया गया। मृतक रामनिवास के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जा रही है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।