Gurugram News Network – सेक्टर-40 एरिया में अवैध रूप से चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र पर सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेड की है। टीम ने इस अवैध नशा मुक्ति केंद्र से 12 लोगों को मुक्त कराया है। यहां नशा छुड़ाने के नाम पर 25 से 80 हजार रुपए प्रतिमाह के अनुसार वसूले जाते थे।
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ केशव ने बताया कि रेड के दौरान यहां से एक्सपायरी डेट की कुछ दवाएं भी बरामद की हैं। यह केंद्र बलराम नामक व्यक्ति संचालित कर रहा था। इस केंद्र में नियमानुसार कोई कार्य नहीं हो रहा था। उन्होंने बताया कि यहां चॉल के तरह बैड लगाए गए थे। प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया कि इस केंद्र के संचालक ने साल 2021 में नशा मुक्ति केंद्र के लिए स्वास्थ्य विभाग में आवेदन किया था, लेकिन इंस्पेक्शन के दौरान इसके आवेदन को खारिज कर दिया गया।
अपील में जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तीन अलग-अलग जिलों के अधिकारियों की कमेटी बनाई, लेकिन जांच के दौरान यह केंद्र विभाग के तय नियमों पर खरा नहीं उतरा था। विभाग द्वारा इस केंद्र को बंद किए जाने के निर्देश के बावजूद भी अवैध रूप से यह केंद्र चलाया जा रहा था। अब इसके खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया जा रहा है।