गांवशहरहरियाणा

कूड़े का निपटारा ना करने पर मानेसर नगर निगम ने दो सोसाइटियों के काटे चालान

Gurugram News Network – कूड़े का सही से निष्पादन ना करने वाले सोसाइटियों के मानेसर नगर निगम ने 88 हज़ार रुपए के चालान काटे हैं । मानेसर नगर निगम की सेनिटेशन विंग ने सोमवार को निगम क्षेत्र की विभिन्न सोसाइटियों, गांवों में सफाई संबंधी कार्यों का औचक निरीक्षण किया । दो बल्क वेस्ट जेनरेटर्स (बीडब्ल्यूजी) सोसाइटियों में कूड़े के निष्पादन संबंधी कार्यों में खामियां मिली । खामियां मिलने पर इन दो सोसाइटियों के करीब 88 हजार रुपये के चालान किए ।

नगर निगम के सेनिटेशन ऑफिसर एमएस सोढ़ी की टीम ने निगम क्षेत्र के विभिन्न गांवों, आईएमटी क्षेत्र और सोसाइटियों का निरीक्षण किया । टीम ने सेक्टर-90, 91, 92, गांव कांकरौला, आईएमटी सेक्टर-3 आदि क्षेत्रों में निरीक्षण किया । जहां-जहां खामियां मिली उन्हें दुरूस्त करने संबंधी आदेश सेनेटरी इंस्पेक्टर और सुपरवाइजर को दिए।

इस दौरान उन्होंने पाया कि सेक्टर-90 स्थित वर्धमान ग्रीन कोर्ट और सेक्टर-92 स्थित अंसल हाइट्स सोसाइटियों में कूड़े का निष्पादन सही प्रकार से नहीं हो रहा है । गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करके नहीं डाला जा रहा है । गीले कूड़े से खाद बनाने के लिए यहां पर कंपोस्टिंग पीट या मशीन भी नहीं लगी हुई है । इसके अलावा कूड़े को भी खुले में ही डाला जा रहा है ।

इन सभी खामियों के चलते वर्धमान ग्रीन कोर्ट का 62 हजार रुपये और अंसल हाइट्स सोसाइटी का 25800 रुपये का चालान किया । टीम ने पाया कि सेक्टर-91 स्थित डीएलएफ न्यू टाउन हाइट्स सोसाइटी में कूड़े का निष्पादन सही प्रकार से किया जा रहा है । इसके अलावा उन्होंने गांव कांकरौला और मानेसर सेक्टर-3 आदि इलाकों में भी निरीक्षण किया । 

Sunil Yadav

सुनील यादव गुरुग्राम मीडिया में पिछले 14 साल से सक्रिय पत्रकार हैं । सुनील यादव ने साल 2010 में सबसे पहले GNN News Channel के लिए गुरुग्राम से पत्रकारिता शुरु की । सितंबर 2011 में सुनील यादव India TV न्यूज़ चैनल के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े और लगातार गुरुग्राम जिले के लिए काम करते आ रहे हैं । इंडिया टीवी के अलावा सुनील यादव टाइम्स नाऊ, न्यूज18 इंडिया में भी गुरुग्राम के लिए पत्रकारिता करते हैं । सुनील यादव न्यूज़24, खबरें अभी तक, जनतंत्र टीवी, ईटीवी हरियाणा, ए1तहलका हरियाणा में काम कर चुके हैं । अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते सुनील यादव ने गुरुग्राम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । साल 2019 में सुनील यादव ने गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क बतौर एडिटर इन चीफ के तौर पर ज्वाइन किया ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker