Gurugram News Network – मकान निर्माण के लिए सामान भेजने के बाद भुगतान करने के लिए कहना एक बिल्डिंग मेटीरियल सप्लायर को भारी पड़ गया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे बुरी तरह से पीटा। डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में हंस एनक्लेव के रहने वाले संदीप शर्मा ने बताया कि उन्होंने राजीव चौक पर बिल्डिंग मेटीरियल सामान की दुकान की हुई है। 27 अगस्त को उनके पास आनंद हुड्डा नामक व्यक्ति आया जिसने बताया कि उसका डीएलएफ फेज-3 के यू ब्लॉक में मकान निर्माण का काम चल रहा है। उसने रोडी व डस्ट यहां भेजने के लिए कहा। सामान भेजने के बाद उन्होंने आनंद हुड्डा को फोन किया, लेकिन फोन बंद मिला। इसके बाद वह उनकी साइट पर गए जहां पर आनंद हुड्डा नहीं मिला।
यहां मौजूद मिले व्यक्ति के जरिए उन्होंने आनंद हुड्डा से फोन पर बात की जिस पर आनंद ने उससे गाली गलौज की। करीब 10 मिनट बाद आनंद मौके पर अपने साथियों के साथ आ गया और उससे मारपीट करने लगा। आरोप है कि तीनों ने मिलकर उन्हें इस कदर पीटा कि वह लहूलुहान हो गए। घायल को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी शिकातय उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।