Gurugram News Network – बेटे को परेशान करने व गाली गलौज करने की शिकायत देने पड़ोसी के घर जाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। पड़ोसी परिवार के करीब एक दर्जन लोगों ने व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी सूचना मिलते ही सेक्टर-37 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-10ए के रहने वाले अजय यादव ने कहा कि वह रात करीब साढ़े 9 बजे उनके दोनों बेटे अभिषेक और मुकुल पड़ोस के मेडिकल स्टोर पर चोट पर पट्टी बंधवाने गए थे। उसी समय बिल्लू यादव का बेटा यशू वहां आया और उनके बेटे पर गाली लगाने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगा। यह बात दोनों ने अपने पिता अजय यादव काे बताई। इस पर वह बिल्लू यादव के घर गए और उसे बाहर बुलाया।
आवाज देने के बाद बिल्लू का भाई नरेश आया जिससे वह बात करने लगा तो बिल्लू यादव के दोनों बेटे यश राव, अक्षय राव सहित बिल्लू का भाई अनिल उर्फ खोटा व उसके बेटे सहित करीब 10 लोग घर से बाहर आ गए और गाली गलौज करते हुए डंडे से उस पर हमला कर दिया। एक डंडा उनके सिर पर लगा जिसके कारण उनका सिर फट गया। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।