Gurugram News Network – सवारी बनकर कैब में बैठे दो युवकों ने एक ड्राइवर को लूट लिया और फरार हो गए। आरोपियों ने मोबाइल और कैब लूटने के बाद ड्राइवर को नीचे उतार दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही सेक्टर-14 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में झज्जर के रहने वाले दीपक ने बताया कि वह सेक्टर-5 गुरुग्राम में किराए पर रहते हैं। रात करीब पौने तीन बजे वह गुरुग्राम बस स्टैंड पर अपनी गाड़ी लेकर खड़े थे और सवारी का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान दो युवक आए जिन्होंने बसई जाने की बात कही। इस पर वह दोनों को गाड़ी में बैठाकर चल दिया। जब वह मियावाली कॉलोनी के पास पहुंचे तो युवकों ने उसकी गाड़ी को रुकवा लिया।
जबरन उसे नीचे उतार दिया और उसका मोबाइल व गाड़ी की चाबी छीन ली और उसे मौके पर छोड़कर फरार हो गए।दीपक ने बताया कि इस पर वह पास ही एक होटल में पहुंचा और एक व्यक्ति से मोबाइल लेकर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।