Gurugram News Network – रोडरेज में पानी सप्लाई करने वाले युवक से मारपीट करने व उससे लूटपाट करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ित को हथियार दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में संदीप ने बताया कि वह बीटैक पास है और पानी की सप्लाई का काम करता है। 4 जुलाई की सुबह वह अपने ट्रैक्टर से पानी लेकर गंगा रियल्टी दोहला रोड जा रहा था। इस दौरान काले रंग की वरना गाड़ी ने अचानक उसके ट्रैक्टर के आगे अपनी गाड़ी लगा दी और रवि यादव और उसके साथी दिनेश, नवीन ने पकड़ लिया और पूछताछ करते हुए डंडों से मारपीट करने लगे।
आरोप है कि आरोपियों ने उसे मारपीट कर उसके गले से सोने की चेन व तीन हजार रुपए नकद छीन लिए। आरोपियों ने उसे हथियार दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।