Gurugram News Network – बुजुर्ग महिला की दुकान पर कब्जा करने के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ उन्हें जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपियों से उन्हें व उनके परिवार की जान काे खतरा है। सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में 62 साल की बुजुर्ग महिला सुषमा रानी ने बताया कि वह सेक्टर-7 में रहती हैं और उनकी लक्ष्मण विहार में दुकान है। पुनीत पाल ने उनके पड़ोस की दुकान खरीदी है। इस दुकान की आड़ में वह उनकी दुकान पर कब्जा करना चाहता है। पिछले दिनों उसने महिला की दुकान पर ताला लगा दिया।
इसका जब विरोध किया तो आरोपी ने अपने साथियों को बुला लिया जो जबरन उसकी दुकान पर कब्जा करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपियों द्वारा जमीन पर कब्जा करने का गैंग बनाया हुआ है जिनसे उनके परिवार को जान का खतरा है। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।