Gurugram News Network – पति से हुए झगड़े की शिकायत महिला को अपने ससुर से करना भारी पड़ गया। गुस्से में आए पति ने अपनी पत्नी पर तेल डालकर आग लगा दी। पीड़िता की बहन ने आग बुझाकर उसे भोड़ाकलां के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसकी हालत देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया। बिलासपुर थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दिए बयान में लक्ष्मी ने बताया कि उसकी शादी गांव सिधरावली के रहने वाले नरेश से हुई थी। इसी घर में उसकी बहन पूनम की भी शादी हुई थी। करीब एक साल पहले उनका अपने पति से झगड़ा हो गया था जिसके बाद वह दोनों बहने अपने मायके तावड़ू चली गई थी। पंचायत होने के बाद वह करीब तीन महीने पहले वापस लौट आई थी।
आरोप है कि कुछ समय तो सब ठीक रहा, लेकिन बाद में नरेश दोबारा उनसे मारपीट करने लगा। 30 जून को नरेश द्वारा की गई मारपीट की शिकायत लक्ष्मी ने अपने ससुर को फोन पर कर दी। आरोप है कि ससुर ने तो उन्हें यह कह दिया कि दोनों पति-पत्नी का झगड़ा है वह आपस में निपट लें, लेकिन इसी रात को जब उसका पति नरेश घर आया तो उसने आते ही लक्ष्मी पर तेल डाल दिया और उसे आग के हवाले कर दिया।
लक्ष्मी का शोर सुनकर पूनम मौके पर आ गई जिसने लक्ष्मी को लगी आग बुझाई और उसे भोड़ाकलां के अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसकी हालत देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और लक्ष्मी के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।