Gurugram News Network – एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वतखोर चौकी प्रभारी को रंगेहाथ काबू कर लिया है। ग्वाल पहाड़ी चौकी प्रभारी ट्रैक्टर ट्रॉली का चालान न काटने की ऐवज में 1 लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 व IPC 384 के तहत केस दर्ज किया है।
एसीबी के एसपी चंद्रमोहन ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि ग्वाल पहाड़ी चौकी के अंतर्गत निर्माणाधीन एक मकान में सामान भेजने के लिए उनका ट्रैक्टर चल रहा है। इस ट्रैक्टर के जरिए सामान भेजने के लिए चौकी प्रभारी चेतन शर्मा उन्हें परेशान कर रहे हैं। वह ट्रैक्टर को रोककर उसे जब्त करने और चालान काटने की धमकी देते हैं।
बातचीत करने के बाद चेतन शर्मा ने उनसे चालान न काटने की ऐवज में रुपयों की मांग की। इस पर शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों से बात की और चौकी प्रभारी द्वारा मांगे गए 1 लाख 15 हजार रुपए उन्हें दे दिए। जैसे ही शिकायतकर्ता ने यह रुपए चौकी प्रभारी को दिए वैसे ही विजिलेंस ने उन्हें रंगे हाथ काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।