Gurugram News Network – दोस्त को रुपए उधार देना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। सिक्योरिटी के तौर पर दिए गए चेक बाउंस होने पर जब दोस्त ने अदालत में केस दायर किया तो रुपए उधार लेने वाले ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया और उसके अपहरण का प्रयास किया। किसी तरह खुद को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाने के बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव दोहना के रहने वाले त्रिवेद्र सिंह ने बताया कि उसने प्रेमपाल को 29 लाख रुपए फ्रेंडली लोन दिया था जिसकी ऐवज में उसने दो चेक 9 लाख व 20 लाख रुपए के लिए थे। यह चेक जब उसने कैश कराने के लिए बैंक में लगाए तो वह बाउंस हो गए। इस पर उसने सोहना अदालत में केस दाखिल कर दिया। इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 5 अगस्त है। इस केस को वापस लेने के लिए प्रेमपाल उस पर दबाव बना रहा था और केस वापस न लेने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा था। इसको लेकर उसने सोहना थाने में शिकायत दी थी,लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
आरोप है कि 25 जून की सुबह वह घर पर अकेला था और बारिश हो रही थी। तभी वह तैयार होकर राधा स्वामी सत्संग में जाने के लिए तैयार हो रहा था। तभी प्रेमपाल, उसका भाई मुकेश, प्रेमपाल का बेटा निखिल उर्फ निक्कू, अन्य योगेश, अन्हैया व तीन अन्य लोग उसके घर में घुस आए। आते ही उन्होंने त्रिवेद्र की कनपटी पर रिवाल्वर लगा दी और मारपीट कर केस वापस लेने की धमकी दी। इस दौरान उन्होंने हथियार के बल पर उससे कुछ दस्तावेज साइन करा लिए। आरोप है कि इस दौरान इन सभी ने उससे मारपीट कर अपहरण करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने खुद को छुड़ा लिया और शोर मचा दिया जिसके बाद आरोपी उसे मौके पर छोड़कर फरार हो गए। इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।