पकड़ा गया HSVP का रिश्वतखोर पटवारी
Gurugram News Network – जमीन अधिग्रहण पर मिलने वाले ब्याज की रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट में पेश करने की ऐवज में आठ हजार रुपए की रिश्वत लेने वाले हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के पटवारी को स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने काबू कर लिया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
विजिलेंस ब्यूरो के पीआरओ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि ब्यूरो को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसकी जमीन का अधिग्रहण विभाग ने किया था। मुआवजे को लेकर उनका केस अदालत में विचाराधीन है। इस केस में अदालत ने मुआवजे पर मिलने वाले ब्याज की गणना करके कोर्ट में रिपोर्ट देने के लिए HSVP के पटवारी को कहा था। आरोप है कि विभाग के पटवारी संजय द्वारा रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट में पेश करने की ऐवज में शिकायतकर्ता से आठ हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
शिकायत मिलने के बाद एक टीम का गठन कर शिकायतकर्ता के साथ भेजा गया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने पटवारी को यह रुपए दिए वैसे ही टीम ने आरोपी पटवारी संजय को रंगे हाथ काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर लिया है।