Whatsapp के जरिए चल रहा था sex रैकेट, पुलिस ने किया भंडाफोड़
Gurugram News Network – Whatsapp के जरिए गुरुग्राम में चल रहे sex रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। Whatsapp के जरिए बुकिंग करके लड़कियों को क्या ऐप के माध्यम से ग्राहकों तक भेजा जाता था। एसीपी हैडक्वार्टर के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों को दबोच लिया और सेक्टर 40 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
आरोपी के कब्जे से 01 कार (स्विफ्ट) डिजायर, 3000 रुपए बरामद की गई है।पुलिस के मुताबिक, एसीपी हैडक्वार्टर को इस रैकेट की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई और whatsapp के जरिए ही दलाल से संपर्क कर बुकिंग की गई। दलाल के जरिए लड़कियों को कैप से सेक्टर 30 के जलवायु विहार में भेजे जाने की बात कही गई जिसके बाद पुलिस टीम ने जलवायु विहार में रेड की थी। यहां से एक कैब में मौजूद दो युवतियों वा एक दलाल को काबू किया गया।
पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई युवतियां पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। जबकि आरोपी दलाल की पहचान गांव तिघरा के रहने वाले प्रकाश चौधरी के रूप में हुई।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह whatsapp पर ही ग्राहकों से डील करता था और कैब के जरिए वह लड़कियों को ग्राहकों तक भेजता था। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपियों को जांच में शामिल कर थाने से ही जमानत दे दी गई है।