कंपनी के बाहर असिस्टेंट मैनेजर के परिजनों ने किया प्रदर्शन
Gurugram News Network – महिला कर्मचारी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने वाले असिस्टेंट मैनेजर के परिजनों ने सोमवार को कंपनी के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एचआर मैनेजर समेत उस महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की जिसका जिक्र मरने से पहले असिस्टेंट मैनेजर अमित ने अपने सुसाइड नोट में किया था। परिजनों का आरोप है कि अमित की मौत के बाद कंपनी की तरफ से उनके फोन उठाने बंद कर दिए गए। कंपनी प्रबंधन इस पूरे घटनाक्रम की सच्चाई को दबाने में जुटा हुआ है।
मृतक अमित की पत्नी पूजा ने बताया कि अमित ने करीब डेढ़ महीने पहले ही सेक्टर-59 की ऑप्टम कंपनी जॉइन की थी। इसके बाद से उसे एक महिला कर्मचारी लगातार प्रताड़ित कर रही थी। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अमित ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखकर कंपनी के अधिकारियों को भेजा। यदि कंपनी की तरफ से कोई दिक्कत नहीं थी तो जब मीटिंग में उनका विवाद हुआ और अमित ने उन्हें ऐसा कदम उठाने की चेतावनी दी थी तो उन्होंने पहले ही फोन कर उन्हें सूचित क्यों नहीं किया।
यदि पहले ही सूचना दे दी जाती तो अमित की जान बच सकती थी। इससे खफा होकर उन्होंने करीब एक घंटे तक कंपनी के गेट के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कंपनी अधिकारियों को मौके पर बुलवाया और पुलिस मौजूदगी में आरोपी महिला समेत अन्य दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
उधर, कंपनी प्रबंधन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हमें अमित कुमार की मौत से आहत हैं। हम अपने कर्मचारियों एवं उनके परिवार के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। वह अमित के परिवार की दुख की इस घड़ी में हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। अमित की मौत की जांच के लिए वह स्थानीय पुलिस व प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे हैं। वह भी यह जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसी क्या घटना हुई जिसके बाद अमित ने यह कदम उठाया है।