Haryanvi Songs Ban : पुलिस ने हरियाणा के 67 बदमाशी वाले गाने किए बैन, 20 गायकों के गानों पर चला चाबुक

हरियाणा पुलिस ने इस खतरनाक रुझान को रोकते हुए Youtube, Spotify, Amazon Music, Gaana और Jio Sawan जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध 67 आपत्तिजनक गानों (बदमाशी वाले गाने) पर कार्रवाई शुरु कर दी है

Haryanvi Songs Ban : हरियाणा में गैंगस्टरों और हथियारों के इस्तेमाल को बढावा देने वाले गानों को लेकर STF और साइबर यूनिट ने डिजिटल स्पेस में बड़ा बदलाव किया है । हरियाणा पुलिस की STF और Cyber टीमों ने अपनी कई जांच में पाया है कि हरियाणा में बदमाशी वाले गाने कहीं ना कहीं युवाओं को अपराध की ओर आकर्षित करने का काम करते हैं । हरियाणा में अपराध पर लगाम लगाने और युवाओं को अपराध की तरफ कदम बढाने से रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने ऐसे 67 गानों पर एक्शन लेना शुरु कर दिया है ।

हरियाणा पुलिस ने इस खतरनाक रुझान को रोकते हुए Youtube, Spotify, Amazon Music, Gaana और Jio Sawan जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध 67 आपत्तिजनक गानों (बदमाशी वाले गाने) पर कार्रवाई शुरु कर दी है, जिसके बाद अधिकांश डिजीटल कन्टेंट हटाए जा चुके हैं या ब्लॉक कर दिए गए हैं । हरियाणा पुलिस का संदेश साफ है कि यह सिर्फ शुरुआत है और आगे भी ऐसे कंटेंट के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे ।

डीजीपी अजय सिंघल: अपराध रोकथाम के साथ युवाओं को बचाना भी लक्ष्य

हरियाणा पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) अजय सिंघल ने इस कार्रवाई को युवाओं और समाज के हित में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा, हरियाणा पुलिस का लक्ष्य केवल अपराध रोकना नहीं, बल्कि युवाओं को अपराध की दुनिया में कदम रखने से भी बचाना है। अपराध संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गाने अपराधियों को एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत करते हैं और उनकी जिंदगी में ऐशो-आराम की छवि दर्शाते हैं जबकि सच्चाई बिल्कुल इससे विपरित है । ऐसे अपराधियों का जीवन केवल और केवल कठिनाईयों व चुनौतियों से भरा होता है और आखिरकार एक दिन वे कानून की गिरफत में जरूर आते हैं। कई बार उनकी आपराधिक प्रवृति का खामियाजा उनके परिजनों को भी भुगतना पड़ता है।

 

DGP ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने स्पष्ट नीति बनाई है कि किसी भी प्लेटफॉर्म पर ऐसा कंटेंट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । 67 गानों पर कार्रवाई हमारे बड़े अभियान का हिस्सा है और आने वाले समय में इस दिशा में और भी सख्ती देखने को मिलेगी। उन्होंने कलाकारों और कंटेंट क्रिएटर्स से अपील करते हुए कहा कि वे सामाजिक जिम्मेदारी को समझें और ऐसा कंटेंट न बनाएं जो युवा पीढ़ी को गलत दिशा में ले जाए।

STF की सलाह: कलाकार हिंसा व गैंगस्टर संस्कृति का महिमामंडन न करें

एसटीएफ आईजी सतीश बालन का कहना है कि युवा वर्ग पर डिजिटल कंटेंट के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने कलाकारों और गीतकारों के साथ बैठकें भी आयोजित की हैं, जिसमें उन्हें हिंसा, गैंगस्टर संस्कृति और हथियारों के महिमामंडन से बचने की सलाह दी गई है। ऐसी सामग्री केवल अपराध की सोच को जन्म देती है और समाज में असुरक्षा फैलाती है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अपराधियों की पोस्ट को लाइक व शेयर करने वाले लोगों पर भी एसटीएफ व साइबर की टीम द्वारा कड़ी नजर रखी जाती है। ऐसे प्लैटफार्म का इस्तेमाल करके गैंगस्टर युवाओं को अपने गैंग में शामिल करते हैं और उन्हें अपराध की दुनिया में मरने के लिए छोड़ देते हैं। ऐसे में हमारा प्रयास है कि युवाओं को ऐसा करने से रोका जाए ताकि वे अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल देशहित में करें ना कि अपराध जगत को बढ़ावा देने में ।

इन सिंगरों के गाने हुए बैन

हरियाणा के 20 गायक हरियाणा पुलिस की हिट लिस्ट में आ गए हैं । पुलिस ने इन सभी के कुल 67 गानों को आपत्तिजनक करार दिया है। पुलिस के मुताबिक, इन गानों में अराजकता का महिमामंडन और गैंगस्टरों का गुणगान किया है। इसलिए ये सभी गाने बैन किए गए हैं ।

इनमें सबसे ज्यादा 19 गाने अकेले मासूम शर्मा के हैं । इनके अलावा, नरेंद्र भगाना और अमित सैनी रोहतकिया के छह-छह गाने, आशु ट्विंकल के आठ गाने और मनीषा शर्मा के सात गाने बैन किए जाएंगे। अन्य सिंगरों में अंकित बालियान, गजेंद्र फोगाट, सुमित पारता, हर्ष संधू, ढांडा न्योलीवाला जैसे सिंगर शामिल हैं।

इन गानों को सार्वजनिक मंचों पर बजाने पर रोक होगी । सिंगर भी यदि अपने किसी कार्यक्रम या कॉन्सर्ट में इन गानों को गाएंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!