Rajasthan: राजस्थान में 5000 करोड़ की सड़क परियोजनाएं धरातल पर उतरी, जयपुर जोधपुर उदयपुर रिंग रोड समेत कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू

Rajasthan News: राजस्थान वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य के सड़क मार्गों को शानदार बनाने के लिए राजस्थान रिंग रोड प्रोजेक्ट के तहत 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं जल्द शुरू की जा रही हैं। राज्य की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस बात की घोषणा करी है कि कई शहरों में रिंग रोड और एलिवेटेड रोड के के लिए डीपीआर अगले महीने तक जारी की जाएगी।

Rajasthan: राजस्थान वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य के सड़क मार्गों को शानदार बनाने के लिए राजस्थान रिंग रोड प्रोजेक्ट के तहत 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं जल्द शुरू की जा रही हैं। राज्य की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस बात की घोषणा करी है कि कई शहरों में रिंग रोड और एलिवेटेड रोड के के लिए डीपीआर अगले महीने तक जारी की जाएगी।

जयपुर रिंग रोड, जोधपुर रिंग रोड, उदयपुर रिंग रोड आदि के डीपीआर आदेश जारी कर दिए गए हैं। अगले माह बैठक में इसकी घोषणा की जाएगी। उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी वर्ष में राजस्थान में 5 हजार करोड़ रुपए के कार्य वार्षिक योजना में शामिल किए जाएंगे। सीआरआईएफ योजना के तहत राज्य को 1500 करोड़ रुपए मिले हैं।

भरतपुर रिंग रोड, एलिवेटेड रोड, ब्रज चौरासी परिक्रमा और जयपुर-जोधपुर-पचपदरा रोड की डीपीआर का काम अगले महीने से शुरू हो जाएगा। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आगे कहा कि जयपुर-सीकर रोड का काम जल्द पूरा हो जाएगा और खाटू श्यामजी रिंग रोड व अन्य सुविधाओं के विकास के लिए डीपीआर का कार्य आदेश जल्द जारी कर दिया जाएगा।

जयपुर-किशनगढ़ हाईवे को मजबूत करने के लिए डीपीआर को गति दी जाएगी। रिंग रोड की मुख्य उपमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि जयपुर से दिल्ली और दिल्ली से जयपुर आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुराने हाईवे का काम जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि जयपुर से दिल्ली और दिल्ली से जयपुर आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुराने हाईवे का काम जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। शाहपुरा बाईपास के लिए डीपीआर के लिए अनुरोध जल्द जारी किए जाएंगे तथा देसूरी नहर की डीपीआर का काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा और उसके बाद काम शुरू हो जाएगा।

 

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!