Gurugram News Network – साइबर सिटी गुरुग्राम में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि वो दिनदहाड़े किसी भी वारदात को बड़ी आसानी से अंजाम दे देते हैं । दरअसल गुरुग्राम में सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने 7 रुपए की ईंट का हथियार के रुप में इस्तेमाल करके कैश कलेक्शन एजेंट से 24 लाख रुपए लूट लिए और बड़ी ही आसानी से फरार भी हो गए । गुरुग्राम पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है लेकिन अभी तक पुलिस को आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है ।
गुरुग्राम ईस्ट एसीपी डॉ. कविता वर्मा ने बताया कि गुरुग्राम की एक कैश कलेक्शन कंपनी आस्था के दो कर्मचारी राजीव रंजन और अंकुर चकरपुर इलाके में कैश कलेक्शन के लिए गए बाइक पर गए थे । दोपहर करीब ढाई बजे दोनों कर्मचारियों ने अपने कस्टमर्स से करीब 24 लाख रुपए ले लिए थे । चकरपुर में जब वो श्री बालाजी स्टोर से कैश कलेक्ट करके कुछ ही दूर निकले थे कि इतने में ही बिना नबंर की बाइक पर दो नकाबपोश बदमाश आए और उन्होनें चलती बाइक से ही अंकुर के सिर में ईंट मारी ।
चोट लगते ही बाइक चला रहे राजीव रंजन ने बाइक रोक दी जिसके बाद दोनों नकाबपोश बदमाशों ने राजीव और अंकुर के पास से बैग छीन लिया और भाग गए । एसीपी डॉ. कविता ने बताया कि बैग में करीब 24 लाख रुपए थे जिनको छीनकर दोनो बदमाश भाग गए । बदमाशों की बाइक पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं थी जिसकी वजह से पीडित बाइक का नंबर नोट नहीं कर पाए । वहीं पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से कुछ फुटेज पुलिस के हाथ लगी है जिसमें दोनों बदमाश बिना नंबर की बाइक पर जाते हुए नजर आ रहे हैं ।
गुरुग्राम ईस्ट एसीपी डॉ. कविता वर्मा का कहना है कि गुरुग्राम पुलिस इस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है और दोनों कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है कहीं ऐसा ना हो कि ये दोनों कर्मचारी इस लूट के पीछे हों । डीएलएफ सेक्टर 29 पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है । पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा ।