IMT Manesar में बदला नियम: सफाई निगम के पास, बाकी सारा रख-रखाव अब HSIIDC संभालेगा
आईएमटी क्षेत्र को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने पर भी जोर दिया गया। निर्णय लिया गया कि अवैध रूप से खड़े रेहड़ी वालों के खिलाफ दोनों विभाग (नगर निगम और एचएसआईआईडीसी) मिलकर कार्रवाई करेंगे।

IMT Manesar : नगर निगम मानेसर के अधीन आने वाले औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) के सेक्टर-1 से 8 तक की प्रमुख जनसुविधाओं के रखरखाव की जिम्मेदारी अब हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम ( HSIIDC ) को सौंप दी गई है।
मंगलवार को नगर निगम मानेसर और एचएसआईआईडीसी के बीच इस संबंध में एक औपचारिक समझौता हुआ। यह निर्णय जिम्मेदारियों का स्पष्ट विभाजन और रखरखाव कार्यों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से लिया गया है।

आईएमटी के इन सेक्टरों में साफ-सफाई की व्यवस्था अब भी नगर निगम मानेसर ही देखेगा, लेकिन इसके अलावा सीवर, पानी, सड़क, स्ट्रीट लाइट और ग्रीन बेल्ट सहित सभी प्रमुख अवसंरचनाओं का रखरखाव पूरी तरह से एचएसआईआईडीसी के जिम्मे होगा। पहले स्ट्रीट लाइट और ग्रीन बेल्ट की देखरेख भी नगर निगम के पास थी।
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि इस पहल से आम जनता के बीच यह भ्रम समाप्त हो जाएगा कि किसी भी सुविधा के खराब होने पर किस विभाग से संपर्क किया जाए। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि एचएसआईआईडीसी अब इन सेक्टरों में प्रमुख अवसंरचना का एकमात्र जिम्मेदार प्राधिकरण होगा।

आईएमटी क्षेत्र को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने पर भी जोर दिया गया। निर्णय लिया गया कि अवैध रूप से खड़े रेहड़ी वालों के खिलाफ दोनों विभाग (नगर निगम और एचएसआईआईडीसी) मिलकर कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही, एचएसआईआईडीसी क्षेत्र में अवैध रूप से कूड़ा डालने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम क्षेत्र में कूड़े के चार मुख्य हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं,सेक्टर-92 (गांव हयातपुर के पास), सेक्टर-6, सेक्टर-81 (ग्रीनबर्ग सोसाइटी के पास) और सेक्टर-79 (गांव शिकोहपुर के पास)। इन स्थानों पर अब चारदीवारी की जाएगी और गार्ड नियुक्त किए जाएंगे, जिससे यहां अवैध रूप से कूड़ा डालना रोका जा सके।
बैठक में एचएसआईआईडीसी के एजीएम राजीव गोयल, एस्टेट ऑफिसर राज कुमार जिंदल, नगर निगम के एसडीओ अनिल मलिक, अमन राठी और जेई सुनील कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।











