Gurugram NewsDelhi NCR NewsHaryana News

Vehicle Ban : गुरुग्राम और फरीदाबाद में नहीं चलेंगे 15 लाख वाहन, प्रशासन ने की तैयारियां, जानिए पूरी डिटेल

प्रशासन ने सर्दियां शुरु होते ही इन दो जिलो में होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए सबसे पहले 15 साल पुराने वाहनों पर ब्रेक लगाने की तैयारी कर ली है ।

Advertisement
Advertisement

Vehicle Ban : आने वाले कुछ दिनों में हरियाणा के दो जिलो गुरुग्राम और फरीदाबाद में लगभग 15 लाख वाहनों के पहिए थमने वाले हैं । प्रशासन ने सर्दियां शुरु होते ही इन दो जिलो में होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए सबसे पहले 15 साल पुराने वाहनों पर ब्रेक लगाने की तैयारी कर ली है । हालांकि हाल में हुई बारिश के वजह से तो पॉल्यूशन कंट्रोल में है लेकिन जैसे ही प्रदूषण बढेगा, प्रशासन अलग अलग प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है ।

हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सीजनल पॉल्यूशन से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है । दरअसल, हरियाणा के एनसीआर जिलों में हल्की बारिश के साथ सर्दी की शुरूआत के साथ ही प्रदूषण बढ़ना शुरू हो जाता है । प्रदूषण खतरनाक लेवल पर चला जाता है जिसकी वजह से लोगों को सांस लेना भी कठिन हो जाता है ।

Advertisement

हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर डेंजर लेवल पर चला जाता है, जिसे रोकने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दोनों जिलों में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के सड़कों पर चलने पर पाबंदी लगाई है । अधिकारियों ने दोनों जिलों में लगभग 15 लाख ऐसे वाहनों की पहचान कर ली है, जो कि इन नियमों के अंतर्गत आते हैं । प्रदूषण बढते ही इन वाहनों के निकलने पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा ।

जिला परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है । इसके अलावा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने औद्योगिक प्रदूषण और सड़कों एवं निर्माण स्थलों से निकलने वाली धूल की जांच के लिए एक मेगा प्लानिंग लागू की है । सभी बिल्डरों और डेवलपर्स को भी 500 वर्ग मीटर से बड़े प्रोजेक्ट्स को राज्य के धूल नियंत्रण पोर्टल पर पंजीकृत करने का निर्देश दिया गया है । एचएसपीसीबी नियमित निरीक्षण करेगा और उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा ।

दोनों जिलों गुरुग्राम और फरीदाबाद प्रशासन ने डीजल जनरेटर सेट्स पर भी पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश दिया है, जबकि उद्योगों को तुरंत ग्रीन फ्यूल अपनाने का निर्देश दिया गया है । ऐसा नहीं करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी ।

धुंध से निपटने के लिए, गुरुग्राम नगर निगम अपने जल छिड़काव यंत्रों की संख्या 8 से बढ़ाकर 40 करेगा तथा 29 नए सड़क सफाई यंत्र जोड़ेगा, जिससे कुल संख्या 54 हो जाएगी । प्रमुख निर्माण स्थलों पर 850 से अधिक एंटी-स्मॉग गन तैनात की जाएंगी । इसी प्रकार, फरीदाबाद अपने स्प्रिंकलरों की संख्या 25 से बढ़ाकर 38 करेगा, 15 रोड स्वीपर जोड़ेगा, तथा प्रमुख प्रदूषण वाले स्थानों पर 190 स्मॉग गन तैनात करेगा।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!