गुरुग्राम में बुधवार 02 जून का कोरोना अपडेट
Gurugram News Network – गुरुग्राम में कोरोना के ग्राफ में लगातार कमी आती जा रही है । बुधवार 02 जून को गुरुग्राम में 83 कोरोना के नए केस सामने आए लेकिन ठीक होने वालों की संख्या नए केस के कहीं अधिक रही । गुरुग्राम में बुधवार को 337 कोरोना मरीज़ ठीक हुए लेकिन चिंता की बात ये है कि बुधवार को गुरुग्राम में 9 कोरोना संक्रमितो की मौत भी हुई ।
गुरुग्राम में बुधवार का बुलेटिन आने के बाद अब कुल संक्रमितो की संख्या बढकर 1,80,115 हो गई है जबकि ठीक होने वाले मरीज़ो की संख्या भी बढ कर 1,78,206 हो गई है । गुरुग्राम में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 836 हो गया है । गुरुग्राम में अब सिर्फ 1073 कोरोना के एक्टिव मरीज़ रह गए हैं जिनमें से 926 कोरोना संक्रमित मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं ।
गुरुग्राम में बुधवार को 5433 व्यक्तियों के सैंपल्स लिए गए जिनमें से 4036 आरटीपीसीआर सैंपल जबकि 1397 एंटीजन सैंपल लिए गए । गुरुग्राम में बुधवार को 2350 व्यक्तियों के सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है ।
गुरुग्राम में अब तक कुल 7,08.768 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है । बुधवार को गुरुग्राम में 6900 व्यक्तियों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई जबकि 644 व्यक्तियों ने दूसरी डोज़ ली ।