अपराध

फोन पर बात करने को लेकर भिड़े कैदी

Gurugran news Network- परिजनों से जल्द बात खत्म करने व पहले फोन करने को लेकर जेल में कैदियों के दो गुट भिड़ गए I पांच कैदियों ने एक कैदी को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पडा I झगडा होने पर जेल प्रशासन ने बीच बचाव कर कैदियों को अलग किया I जेल उप अधीक्षक ने भोंडसी थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है I

 

 

पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है I जल्द ही आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी I आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है, जिसके बाद सामने आएगा कि आरोपियों ने किसी साजिश के तहत तो इस वारदात को अंजाम नहीं दिया I

 

 

पुलिस के मुताबिक, जेल उप-अधीक्षक चरण सिंह ने बताया कि 1 जून को विचाराधीन कैदी लियोन उर्फ लिटिल समेत महिपाल, भारत, विजय, मोहित व राहुल उर्फ बादशाह फोन करने के लिए खड़े थे I लियोन उर्फ लिटिल फोन पर बात कर रहा था I इस दौरान लिटिल को जल्द फोन पर बात करने अथवा पहले उन्हें फोन करने देने की बात पर विवाद हो गया I बात इतनी बढ गई कि महिपाल, भारत, विजय, मोहित व राहुल ने मिलकर लिटिल को बुरी तरह पीटा I लिटिल पर उन्होंने नुकीली वस्तु से वार कर दिया I जेल प्रशासन ने हंगामा होते देख मौके पर पहुंचकर कैदियों को अलग किया I घायल हुए कैदी लिटिल को जेल अस्पताल में ले गए जहां उसकी हालत देखते हुए सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल भेज दिया I पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लिटिल अपहरण कर लूटपाट करने के मामले में जेल में बंद है I अन्य आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker