Gurugram News Network - उधार दिए रुपए वापस मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोपी ने अपने करीब 10 साथियों के साथ मिलकर युवक पर हमला कर दिया। उसे पीटने के साथ ही गोली चला दी। गनीमत यह रही कि इस घटना में गोली पीड़ित को नहीं लगी। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान भीम नगर निवासी हिमांशु व मदन पुरी निवासी गौतम के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पिस्टल व तीन कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक, दयानंद कॉलोनी के रहने वाले राकेश ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह अपने दोस्त सतीश के साथ 30 अगस्त की रात को भीम नगर स्थित इंडेन गैस एजेंसी के पास घूम रहा था। इस दौरान हिमांशू आ गया जिससे उसने उधार दिए रुपए मांग लिए। उसने हिमांशु को करीब 9 महीने पहले 30 हजार रुपए उधार दिए थे।
आरोप है कि यह बात हिमांशु को नागवार गुजरी और वह अपने करीब 10 साथियों को लेकर मौके पर आ गया उन्होंने लाठी-डंडों से इसे व व इसके दोस्त को पीटना शुरू कर दिया तथा इसे जान से मारने की नियत से इस पर फायर किया, परन्तु उसको गोली नहीं लगी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर उक्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।