Gurugram News Network – बिजनेसमैन को बंधक बनाकर मारपीट कर रुपए, गहने, नकदी व मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने गुरुग्राम में एक प्रॉपर्टी को लीज पर लेकर पीजी बनाने के लिए आरोपी को सब-लीज पर दिया हुआ था। किसी तरह से पीड़ित ने आरोपियों के चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाई। इसकी शिकायत मिलते ही सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली मदनगीर के रहने वाले याजवेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपने दोस्त प्रवेश के साथ मिलकर गुरुग्राम के सेक्टर-39 में पीजी के लिए पवन गुप्ता और प्रकाश सेतिया से प्रॉपर्टी लीज पर ली थी और इसे ध्रुव सांगवान को सब-लीज पर दे दी थी। इस प्रॉपर्टी की लीज 31 अगस्त को खत्म हो रही थी। ऐसे में वह 30 अगस्त को इस प्रॉपर्टी में हिसाब करने के लिए गए। आरोप है कि इस दौरान ध्रुव सांगवान ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे बंधक बना लिया।
उसे पीटने के साथ ही उससे रुपयों की मांग की। आरोपियों ने उसका मोबाइल, सोने की चेन, कड़ा छीन लिया। इसके बाद आरोपी उसे किसी दूसरे स्थान पर ले गए जहां भी उसकी पिटाई की। इस वारदात के बाद आरोपियों ने उनसे लीज संबंधी कुछ दस्तावेज मांगे जब देने से इंकार किया तो आरोपी उसे लेकर दिल्ली उसके घर चले गए। यहां उसकी मां पर यह दस्तावेज देने का दबाव बनाया। इतना ही नहीं आरोपी उसके घर से चेक बुक भी ले गए। इस दौरान मौका पाकर वह अपने घर में प्रवेश कर गया और अंदर से गेट बंद कर लिया। इसकी जानकारी उसने पुलिस को दी। सदर थाने में आकर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।