Gurugram News Network - आपके पास यदि बिजली बिल बकाया होने के कारण जल्द ही कनेक्शन काटे जाने का मैसेज आया है तो सावधान हो जाओ। ये मैसेज बिजली निगम ने नही बल्कि उन शातिर ठगों ने किया है, जिनकी नजर आपके बैंक बैलेंस पर पड़ गई है। मैसेज में दिए नंबर और लिंक के जरिए ये ठग आपके खाते को खाली कर देंगे। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना ईस्ट ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में डीएलएफ फेज 1 की रहने वाली नीलम ने बताया कि 4 नवंबर को उनके पास मेसेज आया था कि उनका बिजली का बिल बकाया है। यदि थोड़ी देर में बिल नहीं भरा तो आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। कनेक्शन कटने से बचाने के लिए एक नंबर दिया गया था।
इसके अलावा एक लिंक दिया गया था जिस पर क्लिक करके बिल का भुगतान किया जाना था। उन्होंने बताया कि कनेक्शन कटने के डर से वह उस मैसेज भेजने वाले की झांसे में आ गए और उनके बैंक खाते से करीब 85 हजार रुपए निकल गए। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच के बाद अब केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।