Gurugram News Network – अगर आप बैंक अथवा किसी अन्य कार्य के लिए ऑनलाइन कस्टमर केयर अधिकारी का नंबर ढूंढते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आपको किसी ठग का नंबर मिल जाए और वह आपके मोबाइल को हैक कर आपका बैंक खाता खाली कर देगा। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में उप्पल साउथ एंड सेक्टर-49 के रहने वाले संदीप कुमार झा ने बताया कि उन्हें एयरटेल के पेमेंट बैंक को यूज करने में दिक्कत आ रही थी। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन कस्टमर केयर अधिकारी का नंबर ढूंढा। ऑनलाइन मिले नंबर पर जब उन्होंने बात की तो मनीष नामक व्यक्ति ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताया और मदद करने की बात कही। जब संदीप ने उन्हें अपनी प्रॉब्लम बताई तो कथित अधिकारी ने उनके मोबाइल में एनीडेस्क एप इंस्टॉल करा दी।
आरोप है कि यह ऐप इंस्टॉल कराने के बाद उनके मोबाइल को रिमोट पर ले लिया गया और हैक करके उसके बैंक खाते से कई ट्रांजेक्शन के जरिए करीब 17 लाख रुपए निकाल लिए गए। इस बारे में उन्होंने बैंक में भी शिकायत की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।