Gurugram News Network – आओ करें प्रकृति में निवेश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल ने पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने पौधारोपण कर इनकी देखभाल करने की शपथ ली।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अल्का सिंह ने कहा कि पौधारोपण अभियान एक महत्त्वपूर्ण पहल है , जिसका उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा को बढ़ावा देना है ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए वसुंधरा फिर वही रूप धारण कर सके जिस रूप में हमने इसे प्राप्त किया था । आज पूरे विश्व में ग्लोबल वार्मिंग की समस्या सबसे प्रबल समस्याओं में से एक है । जिसके निवारण हेतु यह एक कदम ब्लू बैल्स मॉडल स्कूल ने भी उठाया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या अल्का सिंह ने भी पौधारोपण कर छात्रों को प्रकृति के महत्त्व एवं प्रकृति पर हमारी निर्भरता को स्पष्ट करते हुए प्रेरित किया। विद्यालय के छात्रों द्वारा इस अवसर पर 101 पौधे लगाए गए। छात्रों ने समाज को जागरुक बनाने और भविष्य में प्रकृति के संरक्षण की प्रतिज्ञा भी ली। ब्लू बैल्स मॉडल स्कूल ने विद्यार्थियों के लिए इस अवसर पर नारा लेखन, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया तथा सभी विद्यार्थियों को अपने घरों में कम से कम एक पौधारोपण करने का परामर्श दिया।