मदद के बहाने पुलिसकर्मी के भाई ने लूटी विवाहिता की असमत
Gurugram News Network – घर से भाग कर आई विवाहिता को एक पुलिसकर्मी से मदद मांगना भारी पड गया I पुलिसकर्मी ने विवाहिता को मदद के लिए अपने भाई के पास दिल्ली भेज दिया जिसने विवाहिता से एक महीने तक रेप किया I इसके बाद जब विवाहिता अपने घर उत्तर प्रदेश जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रही थी तो उसे एक कैब चालक फर्रुखनगर ले गया जहां उसके साथ कैब में दो बार रेप किया I पीडिता ने आपबीती पुलिस को बताई I पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है I मामले की जांच के बाद ही असलियत सामने आएगी I
मूल रूप से मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी महिला ने बताया कि वह अपने मायके व ससुराल पक्ष के लोगों से परेशान होकर करीब एक महीने पहले घर से भाग आई थी I ट्रेन से वह ओल्ड फरीदाबाद पहुंची थी I यहां स्टेशन पर उसे अकेला बैठा देखकर पुलिसकर्मी लोकेश आया जिसने उससे पूछताछ की I मदद करने के नाम पर पुलिसकर्मी ने विवाहिता को अपने भाई विक्रम के घर दिल्ली खाना बनाने के लिए कैब से भेज दिया I आरोप है कि पुलिसकर्मी के भाई विक्रम ने उसे अपनी दुकान के पास रहने के लिए एक कमरा लेकर दिया I
आरोप है कि रोजाना रात को विक्रम उसके कमरे पर आता और उसके साथ रेप करता I इस बारे में मकान मालिक को पता लगा तो उसने कमरा खाली करने के लिए कह दिया I
इस दौरान उसकी पहचान एक कैब चालक से हो गई थी I कमरा खाली करने के बाद वह अपने घर मुरादाबाद जाने के लिए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खडी थी तो परिचित कैब चालक आ गया जो उसे अपने साथ फर्रूखनगर ले आया जिसने उसके साथ कैब में रेप किया I इस बारे में विवाहिता ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज़ करवाया है