दवा बेचने गई कंपनी रीप्रजेंटेटिव से कैमिस्ट ने की छेडछाड
Gurugram News Network – दवा बेचने गई मेडिकल कंपनी की एक रीप्रजेंटेटिव से कैमिस्ट ने छेडछाड की वारदात को अंजाम दिया I आरोप है कि कैमिस्ट ने रीप्रजेंटेटिव को व्हाट्सएप पर कई आपत्तिजनकर मैसेज भी भेजे I आरोप है कि जब पीडिता कैमिस्ट को दी गई दवा के रूपए लेने गई तो उसने दवाएं वापस करते हुए उसके साथ छेडछाड की I मानेसर महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I
महिला ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-5 थाना क्षेत्र में रहती है और मानेसर की एक दवा विक्रेता कंपनी में रीप्रजेंटेटिव है I 25 मई को वह मानेसर क्षेत्र में एक कैमिस्ट के पास दवा देने के लिए गई थी I यहां रवि नाम युवक से उसकी मुलाकात हुई थी I आरोप है कि यहां दवा देकर वह चली गई I बाद में उसने अपना मोबाइल देखा तो रवि ने उसे व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज किए हुए थे I इसका उसने विरोध किया तो रवि ने उससे खरीदी हुए दवाएं वापस करने के लिए दुकान पर बुलवाया I
अगले दिन जब वह दवाएं लेने रवि की दुकान पर गई तो उसने उसके साथ छेडछाड करते हुए जान से मारने की धमकी दी I पुलिस प्रवक्ता सुभाष सुभाष बोकन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है I