राशिफल

क्या कहते है आज आपके नक्षत्र ? देखिये राशिफल 

आज का हिन्दू पंचांग
दिनांक 28 मई 2021  दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)  शक संवत – 1943
अयन – उत्तरायण  ऋतु – ग्रीष्म
मास – ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार – वैशाख)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – द्वितीया सुबह 09:36 तक तत्पश्चात तृतीया
नक्षत्र – मूल रात्रि 08:02 तत्पश्चात पूर्वाषाढा
योग – साध्य दोपहर 02:58 तक तत्पश्चात शुभ
राहुकाल – सुबह 10:56 से दोपहर 12:36 तक
सूर्योदय – 05:58  सूर्यास्त – 19:13
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में

पंचक : 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक
28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक
एकादशी : 06 जून, रविवार अपरा एकादशी,  21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी
प्रदोष : 07 जून: सोम प्रदोष व्रत, 22 जून: भौम प्रदोष
अमावस्या : ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

 

व्रत पर्व विवरण –
विशेष – द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

 

विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए
29 मई 2021 शनिवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 10:41)
शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :
ॐ गं गणपते नमः ।   ॐ सोमाय नमः ।


चतुर्थी‬ तिथि विशेष
चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।
हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।
पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।
शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥
“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।

 

कोई कष्ट हो तो
हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |
🏻 छः मंत्र इस प्रकार हैं –
ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।
ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।
ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।
ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।
ॐ अविघ्नाय नम:
ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:

 

आज का राशिफल 

मेष
आज का दिन आपके लिए कुछ मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। यदि आपको अपने व्यवसाय में किसी बात की कोई चिंता सता रही है, तो वह आज समाप्त होगी। आज आपका अपने परिवार के सदस्यो के साथ घूमने फिरने का प्लान बन सकता है और फिर वह बिगड़ भी सकता है। आज आपको ध्यान देना होगा कि आप किसी से कोई वादा ना करें क्योंकि आप यदि किसी का भला सोचेंगे, तो वह आपको नुकसान पहुंचा सकता है। आज आपको अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह की आवश्यकता होगी। भाइयों के साथ रिश्तों में सुधार होगा।

 

वृष 
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने का होगा। यदि आप साझेदारी में कोई व्यापार करते हैं, तो आपके कंधो पर आज कुछ अतिरिक्त भार आ सकता है, जिसे पाकर आप कुछ विशेष करेंगे, जिससे आपके बिजनेस को भरपूर लाभ होगा। आज आपके परिवार में आपकी जिम्मेदारी कुछ बढ़ सकती है, जिससे आप थोड़ा तनाव ग्रस्त भी रहेंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को आज कोई नया काम सोपा जा सकता है, जिसे आपको मेहनत और ईमानदारी से करना होगा, जिससे आपको अपनी साथियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। विद्यार्थी आज किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं

 

मिथुन
आज का दिन आपको कुछ उत्तर दायित्व की पूर्ति करनी पड़ सकती है जिससे आपकी कुछ दिक्कते भी बढ़ सकती हैं, लेकिन आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा और धैर्य रखिए तो अच्छा फील होगा। आज आपके व्यापार मे आपके ऊपर कुछ कठिनाइयां आएंगी, लेकिन इसके बाद आप स्वयं को कमजोर नहीं समझे क्योंकि आने वाला समय आपके लिए खुशियां लेकर आएगा, जिससे आप की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज सायंकाल के समय आपकी किसी ऐसे परिजन से मुलाकात हो सकती है, जिसकी आपको मदद भी करनी पड़ सकती हैं।

 

कर्क
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको आवेश में आकर अपने व्यवसाय में नौकरी में कोई भी गलती करने से बचना होगा अन्यथा आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आज आपको ध्यान देना होगा कि किसी के भी प्रति मन में गलत विचार ना लाएं यानी खुद के अलावा दूसरों का भला सोचें, तभी आपका भला होगा। आज किसी नए व्यवसाय या अनुबंध का भी योग बनता दिख रहा है। साईं काल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने साथी कर्मचारी से सावधान रहना होगा।

 

सिंह
आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा। आज यदि आपके बिजनेस में आपको कोई प्रिय व्यक्ति सलाह दे, तो उसे नजरअंदाज ना करें अन्यथा आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपको उन लोगों से सतर्क रहना होगा, जो आपको कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। यदि आपका लंबे समय से कहीं पर धन फंसा हुआ है, तो वह आज आपके भाइयों की मदद से आपको प्राप्त होगा। आज आप अपनी जीवन साथी के लिए कोई उपहार खरीद कर ला सकते हैं, जिससे आपके जीवनसाथी प्रसन्न नजर आएंगे सायंकाल के समय आज आप देव दर्शन आदि की यात्रा के लिए जा सकते हैं।

 

कन्या
आज का दिन आपके लिए मध्यम रहेगा। आज आपको अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने का प्रयास करना होगा, नहीं तो आपके रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं। जीवनसाथी से भी आज कुछ मतभेद हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में कुछ फेरबदल भी करनी पड़ सकती है, इसका ध्यान रखें। यदि ऐसा हुआ तो यह बदलाव आपके लिए कुछ बेहतर परिणाम लेकर आएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विभाग के प्रस्ताव आएंगे।

 

तुला
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहेगा। आज आपको आपके व्यापार में लाभ के अवसर साफ नजर आएंगे, लेकिन उलझनों के बीच आप को यह समझ नहीं आएगा कि इसको लूं या ना। आज आपको अपने कार्यक्षेत्र के महत्वपूर्ण कागज पत्रों को संभाल कर रखना होगा अन्यथा आप किसी बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं। आज आपके पिताजी की सेहत में गिरावट आ सकती है, इसलिए खान-पान में परहेज रखें। यदि जरूरत हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आपको यदि किसी व्यक्ति को उधार देना पड़े, तो सोच विचार कर दें क्योंकि उसके वापस आने की संभावना बहुत कम है।

 

वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यदि आप आज कोई नौकरी की खोज कर रहे हैं या फिर कोई नया कारोबार चलना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा लेकिन उसके चल व अचल पहलुओं को सावधानी से जांच लें, तभी आगे बढ़े। इसमें आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर आज वाद विवाद हो सकता है, इसलिए सावधान रहें। यदि ऐसा हो, तो आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो आपक रिश्तों में दरार पड़ सकती है। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।

 

धनु
आज का दिन आप को सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। आज आपको अपनी नौकरी या व्यापार दोनों में लापरवाही नहीं बरतनी है क्योंकि आपके शत्रु इसका फायदा उठा सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो आपके बनते बनते काम बिगड़ सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होने से रात्रि के समय आप परिवार के सदस्यों के साथ पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। आज संतान की शिक्षा या किसी प्रतियोगिता में आशातीत सफलता मिलने का समाचार सुनने से मन में हर्ष होगा। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।

 

मकर
आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आज आप छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं। यदि आपने कोई मन्नत मांगी हुई है, तो आज आप उसे पूरा करने के लिए जाएंगे। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। यदि आज आप अपने व्यवसाय की किसी डील को लंबा खींचने की कोशिश करेंगे, तो वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है, इसलिए उसका निर्णय तभी ले। भाई व बहन के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों की शिक्षा के मार्ग में आ रही बांधा आज दूर होगी।

 

कुंभ
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप बहुत लंबे समय बाद अपनी लाइफ के रूटिन में बदलाव कर सकते हैं। आज आप अपने लिए कुछ समय निकाल लेंगे और अपने ऊपर कुछ धन व्यय करेंगे। आप अपनी जरूरत के लिए नए कपड़े, मोबाइल, घड़ी आदि भी खरीद कर ला सकते हैं। आज आपको आमदनी के नए स्त्रोत प्राप्त होंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन नौकरी में यदि आज किसी से कोई विवाद होता है, तो आपको अपनी वाणी मे सौम्यता को बनाए रखना होगा, वही आपको सम्मान दिलवाएगी। नौकरी में आज आपको कोई नया पद भी मिल सकता है।

 

मीन
आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। आज आप अपने घर की साज-सज्जा पर कुछ खर्चा कर सकते हैं, लेकिन आप अपनी आय को ध्यान में रखकर ही कार्य करें। आज आपको किसी शान दिखाने वाले व्यक्ति से अपना मुकाबला भी नहीं करना है, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित कानूनी विवाद चल रहा है, तो आज दोपहर बाद उसमें आपको जीत मिल सकती है, जो आपके लिए खुशी का कारण बन सकती है। आज आप सामाजिक कार्य पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज सायंकाल के समय आप अपने मित्रों के साथ किसी सामाजिक समारोह में भी सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपकी अपने किसी खास परिचित से मुलाकात होगी।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपका मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा।

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker