Gurugram News Network

अपराध

CM और DC मेरा कहना मानते हैं, मेरा कहना मानेगी तो गुड़गांव पर राज करेगी

Gurugram News Network – पेपर के चार कोने होते हैं I एक कोना CM है I दूसरा कोना DCऔर बाकी के दो कौने मैं अकेला हूं I CM और DC मेरा कहना मानते हैं I तू भी मेरा कहना मान तेरे लिए अच्छा होगा I मेरा कहना मानेगी तो गुड़गांव पर राज करेगी I यह आरोप लगाते हुए एक महिला ने रैडक्रॉस सचिव के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया है I महिला का आरोप है कि इस बारे में उसने DC को भी शिकायत दी, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई I बल्कि उन्हें मानसिक रूप से परेशान किए जाने के साथ ही धमकियां दी जाने लगी I अब महिला थाना वेस्ट पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

 

महिला थाना वेस्ट पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह 3 अप्रैल को एक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित महिला कार्यक्रम में शामिल होने सोहना गई थी I कार्यक्रम में ट्रस्ट की चेयरपर्सन ने महिला की मुलाकात रैडक्राॅस सचिव श्याम सुंदर से हुई I महिला ने बताया कि सचिव ने उन्हें सोसाइटी के TI प्रोजेक्ट में काउंसलर पद पर नियुक्त किए जाने की बात कहते हुए अपने कार्यालय बुलवाया I दो दिन बाद वह रैडक्राॅस सचिव कार्यालय गई और सचिव ने उन्हें उसी दिन ड्यूटी ज्वाइन करा दी I महिला ने आरोप लगाया कि इसके बाद सचिव ने उन्हें व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजे I इनके महिला ने स्क्रीन शॉट ले लिए I इसके बाद महिला की तबीयत खराब हो गई जिसके कारण वह करीब 10 दिन तक कार्यालय नहीं गई और न ही मैसेज के बारे में वह सचिव से बात कर पाई I 28 अप्रैल को सचिव ने एक महिला के जरिए उन्हें कार्यालय बुलवाया और प्लाज्मा डोनेट कार्यक्रम की वीडियो बनाने को कहा I

 

महिला ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के दौरान जब वह कुर्सी पर बैठकर वीडियो बना रही थी तो सचिव श्याम सुंदर ने उन्हें गलत नीयत से छुआ I इसी दौरान श्याम सुंदर ने महिला को बुलाया और कहा कि उनकी पहुंच CM तक है I DC भी उनकी बात मानते हैं I  I मेरा फ्लैट वाटिका बादशाहपुर में है I तुझे वहां रखूंगा I मेरा कहना मानेगी तो गुड़गांव में राज करेगी I मेरे पास पिस्टल है I तू कहां से आई और कहां गई तेरा पता भी नहीं चलेगा I इस बात का पता लगने पर उक्त ट्रस्ट की चेयरपर्सन ने सचिव को फोन किया तो सचिव ने मामले को घुमाने के लिए किसी दूसरे श्याम राजपूत का नाम ले लिया I

 

महिला ने आरोप लगाया कि इसके बाद सचिव ने उन्हें परेशान करने के लिए ड्यूटी सोहना में लगा दी और उन्हें कार्यालय न आकर घर से ही कार्य करने के लिए कह दिया I इसके बाद उन्हें फोन कर मानसिक यातनाएं दी जाने लगी I इसके साथ ही उनका वेतन भी रोक लिया गया I परेशान होकर महिला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया I जब महिला ने कार्यालय में अपना इस्तीफा दिया तो एक अन्य स्टाफ ने उन्हें धमकी दी I इसके बाद वह शिकायत लेकर डीसी कार्यालय गई I

 

महिला ने आरोप लगाया कि डीसी ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई I इसके साथ ही उसे रैडक्राॅस सचिव कार्यालय से श्याम राजपूत व अन्य ने फोन कर धमकी दी कि उन्होंने पीड़िता के चाचा से बात कर ली है I जब वह अपने गांव जाएगी तो उसे पता लग जाएगा I इस पर महिला ने अपनी जान को खतरे की आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है I पुलिस मामले की जांच कर रही है I वहीं, इस मामले में जब रैडक्राॅस सचिव श्याम सुंदर को फोन किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला I

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker