शहर

जंगल से निकल बिस्तर में छिप गए दो जहरीले सांप

Gurugram News Network सूरत नगर फेज-2 में सोमवार शाम को उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब जंगल से निकलकर दो जहरीले सांप एक घर के पलंग में रखे बिस्तर में छिप गए I व्यक्ति ने इसकी सूचना वन्य जीव संरक्षक अनिल गंडास को देकर मौके पर बुलाया I करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद दोनों सांपों को पकड़ लिया I इन्हें अरावली में छोड़ा गया है I

 



सूरत नगर फेज-2 निवासी गोविंद कश्यप सुरेश कुमार ने बताया कि सोमवार शाम को गोविंद कश्यप अपने घर पर पलंग में सामान रख रहे थे I इस दौरान पलंग में पहले से रखे बिस्तर में हलचल होने लगी I उन्होंने रजाई का किनारा उठाया तो देखा कि उसमें दो सांप बैठे हैं I उन्होंने रजाई को वापस ढक दिया और पलंग को बंद कर दिया I घर में मौजूद बच्चों को बाहर निकालते हुए इसकी सूचना वन्य जीव संरक्षक अनिल गंडास को दी I करीब 10 मिनट बाद मौके पर पहुंचे अनिल ने पलंग से जब दो सांप बाहर निकाले तो एक सांप छूटकर गली में भाग गया I जिसे काफी मशक्कत के बाद काबू किया गया I

 

 


अनिल गंडास ने बताया कि दोनों सांप काॅमन कैरथ प्रजाति के हैं I यह देश के सबसे जहरीले सांपों में से एक है I गनीमत यह रही कि इन दोनों सांपों ने किसी भी व्यक्ति को काटा नहीं I इससे पहले भी तीन बाद यह सांप क्षेत्र में दिखाई दिए थे, लेकिन यह लोगों की नजरों से ओझल हो गए थे जिसके कारण इन्हें पकड़ा नहीं जा सका था I सोमवार शाम को इन दोनों सांपों को पकड़कर अरावली में छोड़ा गया है

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker