Gurugram News Network – पति के साथ मॉल गई महिला को उस वक्त अपनी जान बचानी भारी पड़ गई जब महिला के फोन पर उसके दोस्त का फोन आया। इससे गुस्साए महिला के पति ने शॉपिंग मॉल में ही अपनी पत्नी को पीट दिया। इस पर लोगों ने महिला को बचाया। इसकी शिकायत मिलते ही सेक्टर-29 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अलवर की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी शादी करीब नौ महीने पहले फरीदाबाद के रहने वाले कृष्णा भाटी के साथ हुई थी। वह गुरुग्राम में नौकरी करती है और यहां एक पीजी में रहती है। 14 मार्च को वह अपने पति कृष्णा भाटी के साथ सहारा मॉल में घूमने गई थी। इस दौरान उनके मोबाइल पर एक दोस्त का फोन आ गया। वह उससे बात कर रही थी कि इस बात को लेकर उसका पति तैश में आ गया और शॉपिंग मॉल में ही उसे पीटने लगा।
इस घटना में महिला को कई चोट लगी हैं। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति को किसी भी आदमी का उसके मोबाइल पर फोन आया पसंद नहीं है। इसी बात से गुस्सा होकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया है।