Gurugram News Network – साइबर सिटी में एक बार फिर मर्सिडीज सवार युवकों का आंतक सड़कों पर देखने को मिला। इस बार मर्सिडीज सवार युवकों ने एक कंपनी कर्मचारी को बुरी तरह से पीटने के बाद उसकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी शिकायत मिलते ही सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि तथ्यों को वैरिफाई किया जा रहा है। आरोपी कौन थे और उन्होंने वारदात को अंजाम क्यों दिया अभी इसका कोई खुलासा नहीं हुआ है। पीड़ित द्वारा उपलब्ध कराए गए गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस को दी शिकायत में विक्रम डागर ने बताया कि वह ग्लोबल इंडस्ट्री में कार्यरत हैं। रोजाना की तरह वह 11 मार्च को फैक्ट्री से घर जा रहे थे। फैक्ट्री से निकलकर कुछ दूर जाने के बाद एक मर्सडीज गाड़ी ने उन्हें ओवरटेक करने का प्रयास किया और उसमें सवार दो युवकों ने उनकी गाड़ी पर डंडों से हमला कर दिया। इस पर वह घबरा गए और बचने के लिए गाड़ी को भगा दिया। कुछ दूर जाने के बाद रोड पर जाम लगा हुआ था। ऐसे में मर्सिडीज सवार युवक आ गए और उनके साथ मारपीट करने लगे। बचने के लिए वह गाड़ी में ही बैठे रहे जिसके कारण आरोपियों ने उनकी गाड़ी को डंडे मारकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
जब आरोपी उन्हें नहीं मार पाए तो उन्होंने डंडा फेंक कर मारा और गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। जाम खुलते ही वह मौके से भाग गए। इसके बाद भी उन्होंने गाड़ी के शीशे में देखा कि आरोपी उनका पीछा कर रहे हैं। इस पर उन्होंने गाड़ी को हीरो होंडा चौक की तरफ घुमा दिया और गाड़ी का नंबर नोट कर पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।