Haryana News: हरियाणा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, महिला सिपाही को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) गुरुग्राम की टीम ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए महिला सिपाही को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शिकायतकर्ता को राजीनामा की कॉपी देने के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) गुरुग्राम की टीम ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए महिला सिपाही को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शिकायतकर्ता को राजीनामा की कॉपी देने के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।
जानकारी के मुताबिक, एसीबी को दी शिकायत में एक युवक ने आरोप लगाया कि 21 जुलाई को महिला पुलिस थाना मानेसर से महिला मुख्य सिपाही प्रमीला ने कॉल किया और उसे थाने में बुलाया था। शिकायतकर्ता से कहा गया कि उसके खिलाफ एक लड़की ने थाना में शिकायत दी है। इसके बाद शिकायतकर्ता महिला पुलिस थाना मानेसर में जाकर महिला मुख्य सिपाही प्रमीला से मिला। शिकायत के संबंध में दोनों पक्षों का राजीनामा हो गया और दोनों पक्षों के बयान दर्ज करवा दिए। महिला मुख्य सिपाही से शिकायतकर्ता ने राजीनामा की कॉपी मांगी तो उसने 10 हजार रुपये की मांग की। जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर महिला सिपाही को गिरफ्तार कर लिया।









