Haryana News: हरियाणा में अपने पति के खिलाफ रेप की शिकायत देने पहुंची प्रेग्नेंट पत्नी, बोली- मैं तीन महीने….

Haryana News: हरियाणा के पानीपत से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गांव में एक किशोरी प्रेमी के साथ भाग गई थी। इसके बाद उसके लौटने पर परिजनों ने उसके लौटने पर उसकी दूसरे युवक से शादी कर दी है। अब वह युवती तीन महीने की गर्भवती हो गई है। जिसके चलते वह अपने पति के खिलाफ शिकायत देने के लिए महिला पुलिस थाने में पहुंची और अपने पति के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराना चाहती है।
यह पुराना मामला औद्योगिक क्षेत्र का है। हालांकि, पुलिस ने उसकी शिकायत देखी तो पुलिस ने उसे कहा कि तुम्हारे माता-पिता पर भी बाल विवाह करने पर केस दर्ज किया जाएगा। इसके बाद किशोरी बिना शिकायत दिए ही चली गई। बताया जा रहा है कि युवकी जिस समय अपने प्रेमी संग भागी थी, उस समय वह केवल 16 साल की थी। उसके लौटने के बाद ही उसके परिजनों ने उसकी शादी कहीं ओर करा दी।










