Gurugram News Network – यदि आपके पड़ोसी द्वारा गली में गाड़ी लगाकर रास्ता बंद किया हो तो उसे गाड़ी हटाने के लिए कहना आपको भारी पड़ सकता है। ऐसा न हो कि गुस्से में आकर पड़ोसी अपने साथियों संग हमला कर दे। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-56 थाना पुलिस ने दर्ज किया है। गांव घाटा में गाड़ी हटाने का कहने पर दो दर्जन लोगों ने युवक को पीटते हुए उसके घर पर पथराव कर दिया।
पुलिस को दिए बयान में गांव घाटा के रहने वाले कुलविंद्र ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। 12 मई की रात को वह अपने छोटे भाई विनीत के साथ धर जा रहा था। रास्ते में तारा ने अपनी वैगनआर कार खड़ी की हुई थी। जिसके कारण निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं था। बीच रास्ते में खड़ी कार को हटाने के लिए जब विनीत ने कहा तो तारा ने गाड़ी हटाने से इंकार कर दिया और मारपीट करने लगा। मामला रात को शांत करने के बाद वह घर आ गए।
आरोप है कि 22 मई की रात को जब वह ड्यूटी से घर जा रहा था कि अचानक उसे शोर सुनाई दिया। करीब दो दर्जन युवकों ने उस पर हमला कर दिया। उसके घर पर पथराव करते हुए परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हमला कर दिया। इस घटना में घायल को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।