आपकी कंपनी के कर्मचारी ने मोबाइल गुम होने के बाद तो नहीं छोड़ दी नौकरी
Gurugram News Network – यदि आपकी कंपनी के कर्मचारी ने भी मोबाइल चोरी होने की बात कहकर पुलिस को शिकायत दी है और उसके कुछ दिन बाद नौकरी छोड़ दी है तो सावधान हो जाओ। यह नौकरी एक प्लानिंग के तहत छोड़े जाने की संभावना है। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-10 थाना पुलिस ने दर्ज किया है जिसमें कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने कंपनी को करीब 31 लाख का चूना लगा दिया।
पुलिस को दी शिकायत में सचिन हांडा ने बताया कि उनकी कंपनी योगेश वर्मा को कंपनी का एक मोबाइल दिया गया था जो पिछले दिनों उसने चोरी होने की बात कहकर पुलिस को शिकायत दे दी। इस मोबाइल नंबर से कंपनी के बैंक अकाउंट लिंक थे। कुछ दिन बाद योगेश वर्मा ने कंपनी से नौकरी छोड़ दी। बाद में उन्हें पता लगा कि योगेश वर्मा उनके क्लाइंट से अवैध रूप से कलेक्शन कर रहा है। कंपनी के बकाए की देनदारी के लिए उन्हें अपने साथी जगजीत के साथ मिलकर कॉल कर यह रुपए ट्रांसफर करा रहा है। रुपए लेने के लिए वह कंपनी के कथित रूप से चोरी हुए नंबर का ही उपयोग कर रहा है।
उन्होंने बताया कि इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब कुछ क्लाइंट ने उन्हें रुपए ट्रांसफर किए जाने की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।