Water Shortage गुरुग्राम में ‘जल तांडव’: 5वें दिन भी सप्लाई ठप्प, ₹6000 में बिक रहा एक टैंकर
मास्टर पाइपलाइन में लीकेज ने रोकी साइबर सिटी की रफ्तार,सोसायटियों में हाहाकार; जानें कब तक आएगा पानी?

Water Shortage : गुरुग्राम
देश की सबसे आधुनिक कही जाने वाली साइबर सिटी गुरुग्राम इस समय पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रही है। चंदू बुढेड़ा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की मास्टर पाइपलाइन में आई लीकेज के कारण आज लगातार पांचवें दिन भी शहर के बड़े हिस्से में पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप्प रही। हालत यह है कि अब पॉश सोसायटियों से लेकर आम बस्तियों तक में हाहाकार मच गया है।

सोसायटियों में स्टोरेज खत्म, टैंकर माफिया की चांदी
पिछले चार दिनों से पानी न आने के कारण निजी सोसायटियों और बहुमंजिला इमारतों में बना ‘वॉटर बैकअप’ (स्टोरेज) अब पूरी तरह खत्म हो चुका है। लोग रोजमर्रा की जरूरतों जैसे नहाने और खाना बनाने तक के लिए पानी को मोहताज हैं।
इस आपदा को टैंकर माफिया ने अवसर में बदल दिया है। जो पानी का टैंकर पहले 800 से 1000 रुपये में मिलता था, वह अब 5 से 6 हजार रुपये की मनमानी कीमतों पर बेचा जा रहा है। मजबूरन लोग भारी कीमत चुकाकर पानी खरीदने को विवश हैं।

क्यों गहराया संकट?
जलसंकट की मुख्य वजह चंदू स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से शहर को जोड़ने वाली मुख्य मास्टर पाइपलाइन में आई बड़ी लीकेज है। शुक्रवार से ही इस रिसाव के कारण सप्लाई रोक दी गई थी। पाइपलाइन का व्यास बड़ा होने और लीकेज वाली जगह तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण होने के कारण मरम्मत कार्य में उम्मीद से ज्यादा समय लग रहा है।
GMDA का क्या कहना है?
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) के अधिकारियों के अनुसार, मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर जारी है। अधिकारियों ने बताया:
मास्टर पाइपलाइन की मरम्मत एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, जिसमें तकनीकी पेच फंसा हुआ था।
उम्मीद है कि मंगलवार शाम तक मरम्मत का कार्य पूरी तरह संपन्न कर लिया जाएगा।
मरम्मत के बाद पाइपलाइन से पानी बूस्टिंग स्टेशनों तक पहुंचेगा, जिन्हें भरने में करीब 6 से 8 घंटे का समय लगता है।
राहत की खबर: कल (बुधवार) सुबह मिल सकता है पानी
यदि मंगलवार देर शाम तक मरम्मत कार्य सफल रहता है और बूस्टिंग स्टेशन भर जाते हैं, तो गुरुग्राम वासियों के घरों में बुधवार सुबह तक पानी की सप्लाई सुचारू होने की संभावना है। तब तक प्रशासन ने नागरिकों से पानी का संयम से उपयोग करने की अपील की है।
प्रमुख बिंदु एक नजर में:
| समस्या | वर्तमान स्थिति |
| मुख्य कारण | चंदू प्लांट की मास्टर पाइपलाइन में लीकेज |
| प्रभावित समय | पिछले 5 दिनों से सप्लाई ठप्प |
| टैंकर रेट | ₹5,000 से ₹6,000 प्रति टैंकर |
| संभावित समाधान | बुधवार सुबह (14 जनवरी) तक |














