वीरवार को 64 केंद्रों समेत 25 स्कूलों में बच्चों को लगेगी वैक्सीन
Gurugram News Network- वीरवार को जिले में 64 केंद्रों व 25 स्कूलों में बच्चों को कोरोना रोधी टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा आमजन के लिए 66 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से 65 केंद्र पर कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज़ के साथ बूस्टर डोज़ भी लगाई जाएगी। सेक्टर-31 पॉलिक्लिनिक में स्पूतनिक-वी की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी।
बच्चों के लिए 25 स्कूलों में पहली डोज़ के 2500 स्लॉट, व 64 केंद्रों पर पहली, दूसरी व बूस्टर डोज़ के रूप में 6800 स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। आमजन के लिए जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बने 66 केंद्रों पर कोरोना रोधी टीके की पहली व दूसरी व बूस्टर डोज़ के कुल 27600 स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। बच्चों के लिए बनाये गए केंद्रों पर 20-20 स्लॉट ऑनलाइन बुकिंग वालों के लिए रिजर्व रहेंगे।
वैक्सीनेशन कार्य देख रहे गुरुग्राम के उप सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि टीका लगवाने के लिए लाभार्थी को किसी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। सभी सेंटरों पर पहले आओ पहले लगवाओ की नीति के आधार पर वैक्सीन लगेगी।