Gurugram News Network – इंग्लैंड में भांजे की गिरफ्तारी का डर दिखाकर एक व्यक्ति से लाखों रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने फोन कर व्यक्ति से अलग-अलग लोगों को 6 लाख 30 हजार रुपए ट्रांसफर कराए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-44 स्थित प्रेम कुमार ने बताया कि 28 अगस्त की दोपहर को उनके भांजे सुखपाल के नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया जिसने कहा कि वह प्रेम कुमार के खाते में 6 लाख 30 हजार रुपए भेज रहा है। इस पर प्रेम कुमार ने सुखपाल को अपना बैंक खाते की डिटेल भेज दी। कुछ देर में उसे एक स्लिप भेज दी गई। कुछ देर में उसे सुखपाल ने बताया कि इंग्लैंड में उसे पुलिस ने पकड़ लिया है।
ऐसे में वह रुपए उसे इंग्लैंड भेजने वाले एजेंट हरजीत को भेज दो। यह रुपए ट्रांसफर करने के लिए उसने मोबाइल नंबर दिया। आरोप है कि अलग-अलग समय में उन्होंने उससे करीब 6 लाख 30 हजार रुपए ट्रांसफर कराए। बाद में जब उन्होंने अपने भांजे से बात की तो सामने आया कि उनके साथ ठगी हुई है।