देशशहरशिक्षा

UGC ने राजस्थान की 3 यूनिवर्सिटी पर लगाया बैन, बच्चो के भविष्य से कर रही थी खिलवाड़

UGC ने राजस्‍थान के 3 विश्वविद्यालयों पर बैन लगा दिया है। इन यूनिवर्सिटीज में Phd में एडमिशन बंद करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इन यूनिवर्सिटीज पर 5 साल के लिए बैन लगाया गया है। इन विश्वविद्यालयों पर पीएचडी नियमों की अनदेखी के आरोप लगे हैं।

UGC ने इन विश्वविद्यालयों पर लगाया बैन

1.ओपीजेएस विश्वविद्यालय, चूरू राजस्थान

2. सनराइज विश्वविद्यालय, अलवर, राजस्थान

3. सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू, राजस्थान

क्‍यों लगाया गया बैन

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने इन तीनों विश्वविद्यालयों पर पीएचडी नियमों के उल्लंघन के कारण बैन लगाया है। आरोप है कि ये विश्वविद्यालय पीएचडी नियमों की अनदेखी कर रहे थे, जिसकी वजह से यूजीसी ने इन सभी पर 5 साल का बैन लगा दिया है। अब ये विश्वविद्यालय अगले पांच साल यानि 2025-26 से 2029-30 तक पीएचडी कार्यक्रमों में एडमिशन नहीं दे पाएंगे।

UGC ने किया था स्थायी कमेटी का गठन

विश्विविद्यालयों में पीएचडी नियमों की जांच के लिए यूजीसी द्वारा एक स्थायी कमेटी का गठन किया गया था। इस जांच के दौरान समिति ने पाया कि ये तीनों विश्वविद्यालय नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।

समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर इन तीनों विश्वविद्यालयों को पहले नोटिस जारी किया गया था। जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो इन विश्वविद्यालयों पर कार्रवाई की गई।

एडमिशन बंद करने के निर्देश

यूजीसी ने नोटिस में राजस्‍थान के इन तीनों विश्वविद्यालयों को तत्‍काल प्रभाव से पीएचडी में एडमिशन बंद करने के निर्देश दिए हैं और छात्रों को भी इन विश्वविद्यालयों के पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश न लेने को कहा है।

ये भी पढ़ें: व्यवसायी राव इंद्रजीत सिंह के 20 ठिकानों पर Income Tax की रेड, सुबह 6 बजे से रेड जारी

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker