सवारी बनकर आए बदमाशों ने लूट ली कैब
Gurugram News network- सवारी बनकर कैब में बैठे दो बदमाशों ने ड्राइवर को जान से मारने की धमकी देकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने ड्राइवर को सोहना में फेंक दिया और फरार हो गए। निमोठ चौकी पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, रोजका मेव निवासी सरफू खान ने बताया कि उसके पास स्विफ्ट डिजायर गाड़ी है जिसे उबर से अटैच की हुई है। रविवार रात करीब पौने 10 बजे नवीन नामक युवक ने उनकी कैब को ऑनलाइन बुक किया। नवीन ने कैब भोंडसी से गांव टैठड जाने के लिए बुक की थी। बताई गई लोकेशन पर सरफू खान पहुंच गया। करीब 20 मिनट इंतजार के बाद नवीन व एक अन्य व्यक्ति आए जो कैब में सवार होकर चल दिए। कुछ दूर जाने के बाद दोनों ने सरफू के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। गांव रहाका के पास उसने गाड़ी होटल के पास रोक दी।
आरोप है कि कैब रुकते ही दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर नीचे उतार दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए। इसकी सूचना सरफू ने पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।