नौकरी न लगने के ताने से परेशान आर्किटेक्ट बहू ने लगाई फांसी
Gurugram News Network- नौकरी न लगने के ताने सुनकर आर्किटेक्ट बहू इतनी परेशान हो गई कि उसने मौत को गले लगा लिया। सोमवार को विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सोहना सिटी थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दहेज हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के मुताबिक, ललिता की शादी सोहना वार्ड-17 राम मंदिर के नजदीक रहने वाले अरुण कुमार से साल 2018 में हुई थी। ललिता आर्किटेक्ट थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही अरुण के परिवार वाले ललिता को दहेज के लिए परेशान करते थे। ललिता के आर्किटेक्ट होने पर उसे ताने भी देते थे। ललिता ने कई जगह नौकरी के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसकी नौकरी नहीं लग पाई। आरोप है कि ललिता नी ननद बरखा व रुचि उसे इस बात को लेकर अधिक ताने देती थी। बरखा व रुचि का साथ उनकी चाची कुसुम देते हुए झगडे को बढ़ा देती थी।
आरोप है कि लगातार दिए जा रहे तानों को लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन वह अपनी आदतों से बाज नहीं आए। सोमवार को परेशान होकर ललिता ने कमरा अंदर से बंद कर फांसी लगा ली। जब दरवाजा नहीं खुला तो घर में मौजूद ससुराल पक्ष के लोगों ने अंदर झांका। अंदर ललिता को फंदे से लटकता देख उसके माता-पिता व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ललिता के परिजनों की शिकायत पर ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।