दो लोगों की हत्या से शहर में सनसनी
Gurugram News Network – शहर में दो अलग-अलग क्षेत्रों में गर्भवती समेत दो लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पहला मामला सदर थाना एरिया से है। मूल रूप से यूपी की रहने वाली रुकसाना की संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रुकसाना तीन महीने की गर्भवती थी। उसे वीरवार रात को पेट दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। रुखसाना के परिजनों का कहना है कि रुखसाना का पति शहजाद कबाड़ का काम करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि शहजाद ने ही रुखसाना को मारा है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, दूसरा मामला भोंडसी थाना क्षेत्र का है। जैन फार्म हाउस के पास एक व्यक्ति का शव पुलिस को 9 जुलाई को मिला था। इस दौरान पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई कर दी थी। अब मारुति कुंज निवासी पुष्पा ने भोंडसी थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया कि पुलिस को मिला शव उसके बेटे दिनेश का था। वह नशा करने का आदी था। 8 जुलाई को वह घर छोड़कर चला गया था। जिसके बाद 9 जुलाई को पुलिस को उसका शव बरामद हुआ था। उसे शक है कि किसी ने दिनेश की हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए फार्म हाउस के पास फेंक दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।