सट्टे में रुपए हारने व जुआ खेलने के लिए रची थी लूट की साजिश
Gurugram News Network – थाने से चंद कदमों की दूरी पर घर में घुसकर मैनेजर से लूट करने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मैनेजर ने सट्टे में रुपए हारने व जुआ खेलने के लिए लूट की यह कहानी रची थी। इस कहानी के जरिए उसने घर पर रखे अपनी भाभी के गहनों व नकदी को चोरी कर लिया था। वारदात असली लगे इसके लिए मैनेजर ने खुद को चाकू भी मार लिया था। इस घटना के बाद पुलिस को जब मैनेजर की कहानी हजम नहीं हुई तो उससे सख्ती से पूछताछ की गई जिसके बाद उसने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया। अब पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
सेक्टर-10ए निवासी कुशाग्र ने पुलिस को बताया था कि वह बुधवार शाम को घर पर अकेला था। इस दौरान वाईफाई ठीक करने के लिए एक युवक आया जिसे उन्होंने घर में प्रवेश दे दिया। जियो कर्मचारी ने जब उससे इंटरनेट का बॉक्स मांगा तो वह बॉक्स लेने अंदर चला गया। इसी दौरान कथित कर्मचारी ने अपने दो साथियों को घर पर बुला लिया और अंदर से घर बंद करके उसे हथियार के बल पर बंधक बना लिया। उसके साथ मारपीट कर चाकू मारा और घर पर रखे गहने लूट लिए और फरार हो गए। जब उसने लूट का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे छाती में चाकू घोंप दिया। इस पर उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया था।
मामले की जांच में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इस पर उन्होंने कुशाग्र को बुलाकर दोबारा पूछताछ की तो पुलिस को उसकी कहानी हजम नहीं हुई। इस पर पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो उसने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अब शिकायतकर्ता के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।