Gurugram News Network- गुरुग्राम में कोख का कत्ल करने वाले डॉक्टर व दलाल केमिस्ट को स्वास्थ्य विभाग नूंह व गुरुग्राम पुलिस की टीम ने पकड़ा है। आरोपी लिंग जांच के बाद 75 हजार रुपए में भ्रूण हत्या करते थे। पुलिस ने अल्ट्रासाउंड मशीन को भी कब्जे में लिया है।
नूंह के सिविल सर्जन डाॅ कुलदीप सिंह को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में भ्रूण हत्या करने वाला गिरोह सक्रिय है। यह अपने ग्राहकों को दलाल के जरिए गुरुग्राम व दिल्ली बुलवाते हैं और रुपए लेकर लिंग जांच के बाद भ्रूण हत्या भी करते हैं। इस पर डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ अरविंद, डाॅ आशीष सिंगला, डॉ पंकज वत्स की टीम गठित की गई। टीम में गुरुग्राम पुलिस की तरफ से ASI कृष्ण कुमार, सिपाही राम मेहर को शामिल किया गया।
टीम ने बोगस ग्राहक तैयार कर बताए गए स्थान पर भेजा। यहां सौदा तय करने के बाद दलाल बोगस ग्राहक को गुरुग्राम ले गया जहां लिंग जांच के बाद 75 हजार रुपए में भ्रूण हत्या की जानी थी। यहां से टीम ने सुशांत लोक फेज-1 निवासी डॉ राजीव भाटिया व भ्रूण हत्या में शामिल दलाल पानीपत निवासी देवेंद्र कुमार को काबू किया। यह यहां पर भ्रूण की लिंग जांच कर रहे थे। टीम ने डॉक्टर से पीएनडीटी सर्टिफिकेट मांगा जो वह पेश नहीं कर पाया।
पूछताछ में सामने आया कि देवेंद्र एक मेडिकल स्टोर चलाता है और गर्भवती महिलाओं को डाॅ राजीव भाटिया के पास भ्रूण लिंग जांच के लिए लाता है। यदि भ्रूण लडकी का पाया जाता है तो उसका गर्भपात कराया जाना है। इसके लिए वह 70 से 75 हजार रुपए वसूलते हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अल्ट्रासाउंड मशीन बरामद की है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।