Shaadi Dot com के जरिए ठगी करने वाले नाइजीरियन समेत दो गिरफ्तार
Gurugram news Network- ऑनलाइन मेट्रीमोनियल वेबसाइट Shaadi Dot com के जरिए महिलाओं से दोस्ती कर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को साइबर पुलिस ने काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी नाइजीरिया का रहने वाला है जबकि दूसरी आरोपी महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। आरोपियों की पहचान डेनियल गोजे (DANIEL GOZIE) व गैब्रिएला शर्मिला के रूप में हुई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
एसीपी क्राइम वरूण दहिया ने बताया कि आरोपी Shaadi Dot com के जरिए महिलाओं से दोस्ती करता था। कई दिनों तक बातचीत करने के बाद वह उन्हें महंगे गिफ्ट भेजने की बात कहता था। आरोपी की साथी महिला जाल में फंसने वाली महिलाओं को फोन कर खुद को कस्टम अधिकारी बताकर उनसे रुपए ट्रांसफर कराती थी।
एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि 31 मार्च को एक महिला ने साइबर क्राइम साउथ को शिकायत देकर बताया था कि मार्च महीने में उससे आरोपी डेनियल ने उससे Shaadi Dot com के जरिए संपर्क किया था। उस वक्त आरोपी ने खुद को भारतीय मूल का निवासी शिवा जाधव बताया और कहा कि वह टर्की में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। बातचीत में दौरान उसने इंडिया आने की बात कही और उसने महिला को गिफ्ट भेजने की बात कही। अगले दिन उसके पास एक कॉल आई। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह मुंबई एयरपोर्ट से बोल रहा है और आपके दोस्त शिवा जाधव ने आपके लिए पार्सल भेजे है, जिसके आपको कस्टम ड्यूटी के 38500 रुपए देने होंगे, जो रुपए इसने दे दिए। इसी तरह धोखाधड़ी से कस्टम ड्यूटी के नाम पर इससे कुल 173 हजार रुपए ठग लिए। मामले की शिकायत मिलने के बाद साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को दिल्ली के ओम विहार से काबू कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रुपए ट्रांसफर करवाने के बाद आरोपियों ने एटीएम के जरिए यह रुपए निकाल लिए। पिछले दिनों पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया नाइजीरिया मूल का आरोपी भी इन्हीं का साथी था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल भी बरामद किए हैं।